यहाँ केवल एक ही धर्म है , प्रेम का धर्म ... यहाँ केवल एक ही जाति है , मानवता की जाति...
यहाँ केवल एक ही भाषा है , ह्रदय की भाषा .. यहाँ केवल एक ही भगवान हैं ,वे सर्वत्र विद्यमान हैं ।
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से अपनी
स्वेच्छा से आध्यात्मिक साधना की उन्नति केलिए
प्रशांति निलयम में हर वर्ष फ़रवरी माह में निःस्वार्थ सेवा दो बैचों में आयोजित
की जाती है ,सहभागिता के लिए विस्तृत जानकारी देखें
1. प्रतिदिन जप एवं ध्यान
2. परिवार के सदस्यों सहित सप्ताह में एक बार भजन
3. परिवार के बच्चों द्वारा संगठन के बालविकास कार्यक्रम में भाग लेना
4. माह में कम से कम एक बार भजन या नगर संकीर्तन में सम्मिलित होना
5. संगठन द्वारा आयोजित सेवा गतिविधियों में भाग लेना
6. साई साहित्य का नियमित अध्यन
7. प्रत्येक व्यक्ति से मधुर एवं प्रेम पूर्वक वार्तालाप करना
8.किसी की आलोचना विशेषकर उनकी अनुपस्थिति में न करें
9. इच्छाओं पर नियंत्रण के सिधांत का अभ्यास करना एवं उससे होने वाली बचत को मानव सेवा में उपयोग करना
इस विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों मैं ३ वर्ष से १२ वर्ष के बच्चों में समाज का अच्छा नागरिक बनने के लिए मानवीय मूल्यों का विकास किया जाता है
विस्तृत जानकारी ...
इस विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में गठित समितियों में भजन, परिचर्चा एवं विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों साप्ताहिक आयोजन किया जाता है
विस्तृत जानकारी ...
इस विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में निस्वार्थ मानव सेवा की विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशांति सेवा का संचालन किया जाता है
विस्तृत जानकारी ...
इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक स्वच्छता पैर आधारित सेवा गतिविधियों का आयोजन वृहदस्तर पर किया जाता है |
इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन के सभी सदस्यों एवं युवाओं के द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एवं हरियाली अमावस्या में विभिन्न स्थलों में वृक्षारोपण किया जाता है ||
इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन के सभी सदस्यों एवं युवाओं के द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सुविधाओं के दृष्टि से पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने हेतु गोद लिया गया है
सत्य साई सेवा संगठन के इस समूह द्वारा विभिन जिलों में आपदा प्रबंधन एवं जागरूकता का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा आपदा के समय यथा संभव निशुल्क सेवा प्रदान की जाती है |
सभी भक्तों के ढफली स्वअभ्यास हेतु श्री सत्य साई सेवा संगठन मध्यप्रदेश के यू टयूब चैनल को
इसके अंतर्गत शासकीय अस्पतालों में जाकर मरीजों से वार्तालाप करके उनके कष्ट को कम करने का प्रयास किया जाता है एवं फल वितरित किये जाते हैं कुछ जगहों पर अस्पतालों को चयनित कर वहां भोजन व्यवस्था की जाती है यह भोजन समिति सदस्यों के द्वारा तैयार किया जाता है
नारायण सेवा एक उत्तम प्रयास है सेवा का जिसमे उन लोगों को भोजन खिलाने का सौभाग्य मिलता है जिन्होंने अपने जीवन में "पूर्ण भोजन" का आनंद नहीं लिया यह सेवा स्वामी के प्रति कृतज्ञता है जिन्होंने हमें मानव मात्र की सेवा का अवसर दिया जो स्वयं उनके स्वरुप हैं
अमृत कलश के अंतर्गत सर्वेक्षण के माध्यम से सुदूर ग्रामीण अंचलों में जाकर उन परिवारों का चयन किया जाता है जिनमे आय का कोई साधन नहीं है ऐसे परिवारों को एक किट में माह भर का राशन प्रदान किया जाता है जिसमे दैनिक उपयोग की चीज़ें शामिल होती हैं
भजन के द्वारा भगवान की महिमा का गायन करके हम अपने हृदय में दिव्यत्व को जगाने का प्रयास करते हैं नगरसंकीर्तन द्वारा समूह में पंक्तिबद्ध होकर शहर या ग्राम की गलियों से गुजरते हुए भगवान के मधुर नाम का गायन किया जाता है
मेडिकल कैंप के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में जाकर जहाँ चिकित्सा साधनों का अभाव है वहां के लोगों का निस्वार्थ भाव से उपचार किया जाता है एवम जरुरत के अनुसार निशुल्क दवाओं की व्यवस्था भी की जाती हैं नियमित अंतराल में ये कैंप आयोजित किये जाते हैं
कार्यक्रम का उद्देश्य मूलतः आध्यात्मिक रूप से सशक्त करना है इसमें गर्भवती महिलाओं को गोद लेकर उन्हें नारायण सेवा किट प्रदान की जाती है साथ ही साथ पोषणयुक्त फल सब्जी भी प्रदान की जाती है संतान प्राप्ति के पश्चात वस्त्र भी प्रदान किये जाते हैं
1. साई वन एप्प द्वारा रजिस्ट्रेशन
साई वन एप्प एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर एवं आई फ़ोन पर एप्पल स्टोर से फ्री डाउन लोड किया जा सकता है एवं रजिस्ट्रेशन करके साई वन आई डी बनाई जा सकती है | एक बार साई वन आई डी जिलाध्यक्ष के द्वारा APPROVE होने के पश्चात इसका इस्तेमाल संगठन की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए पहचान के रूप में किया जा सकता है |
2. जिलाअध्यक्ष द्वारा रजिस्ट्रशन
यदि आप स्मार्ट फ़ोन धारक नहीं हैं तो दिए गए फॉर्म को भरकर जिलाध्यक्ष अथवा समिति संयोजक के पास जमा कराकर एवं रजिस्ट्रेशन करके साई वन आई डी बनाई जा सकती है | एक बार साई वन आई डी जिलाध्यक्ष के द्वारा होने के पश्चात इसका इस्तेमाल संगठन की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए पहचान के रूप में किया जा सकता है |
Built with Mobirise - Try here