सेवा ही सर्वोच्च आध्यात्मिक अनुशासन है ...भगवान श्री सत्य साई बाबा
Service is the Highest Spritual Disipline ... Bhagwan Sri Sathya Sai Baba
" मानव सेवा ही माधव सेवा है "
...भगवान श्री सत्य साई बाबा "Service to Mankind is Service to God "
...Bhagwan Sri Sathya Sai Baba
आगामी प्रशांति सेवा प्रथम पुष्प का अर्पण, वर्ष - 2020
प्रथम बैच (संपर्क - श्री संजीव तायल, रायपुर - 98267-01303) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु-29 अगस्त 2020 , शाम 05 बजे तक,
सेवा दल हेतु- दिनांक 30 अगस्त 2020 प्रातः 10.30 बजे तक | सेवा प्रांरभ- 31 अगस्त प्रातः 10.30 बजे से। वापसी की तिथि -08 सितम्बर 2020 दोपहर 01 बजे के बाद।
द्वितीय बैच (संपर्क- श्री पी. रामाराव, बिलासपुर - 98936- 80031) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु -06 सितम्बर 2020 , शाम 05 बजे तक | सेवा दल के पहुॅचने की तिथि- दिनांक 07 सितम्बर 2020 प्रातः 10.30 बजे । सेवा प्रांरभ- 08 सितम्बर 2020 प्रातः 10.30 बजे से । वापसी की तिथि -15 सितम्बर 2020 , दोपहर 01 बजे के बाद।
रजिस्ट्रेशन - प्रशांति सेवा में भाग लेने के लिए उपरोक्त अवधि के पूर्व निम्नलिखित विधियों से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है |
1. साई वन एप्प द्वारा रजिस्ट्रेशन साई वन एप्प एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर एवं आई फ़ोन पर एप्पल स्टोर से फ्री डाउन लोड किया जा सकता है एवं रजिस्ट्रेशन करके साई वन आई डी बनाई जा सकती है | एक बार साई वन आई डी जिलाध्यक्ष के द्वारा APPROVE होने के पश्चात इसका इस्तेमाल संगठन की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए पहचान के रूप में किया जा सकता है |
2. जिलाअध्यक्ष द्वारा रजिस्ट्रशन यदि आप स्मार्ट फ़ोन धारक नहीं हैं तो दिए गए फॉर्म को भरकर जिलाध्यक्ष अथवा समिति संयोजक के पास जमा कराकर एवं रजिस्ट्रेशन करके साई वन आई डी बनाई जा सकती है | एक बार साई वन आई डी जिलाध्यक्ष के द्वारा होने के पश्चात इसका इस्तेमाल संगठन की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए पहचान के रूप में किया जा सकता है |
3. प्रशांति सेवा रजिस्ट्रशन उपरोक्त विधि APPROVED साई वन आईडी प्राप्त करने के पश्चात स्मार्ट फ़ोन यूजर अपने साई वन अप्प में साई वन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करके अपकमिंग इवेंट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में प्रशांति सेवा इवेंट दिखाई देने पर सीधे प्रशांति सेवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | जो सदस्य स्मार्ट फ़ोन यूजर नहीं हैं , किन्तु वे APPROVED साई वन आईडी बनवा चुके हैं , वे किसीभी सदस्य स्मार्ट फ़ोन यूजर के माध्यम से अथवा जिलाध्यक्ष के माधयम से प्रशांति सेवा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |
सेंट्रल ट्रस्ट (srisathyasai.org.in) रास्ट्रीय वेबसाइट (ssssoindia.org) रेडिओ साई (radiosai.org) अस्पताल एवं ट्रस्ट (sssmt.org.in) सत्य साई स्कूल (ssshss.edu.in) साई साहित्य (sssbpt.org) सत्य साई कॉलेज (sssihl.edu.in)