श्री सत्य साई सेवा संगठन मध्यप्रदेश
वर्ष 2019 की गतिविधियों का प्रांतीय कार्यालय द्वारा प्रसारित कैलेण्डर

क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
1जनवरी31 दिसम्बर 2018 सोमवार से 1 जनवरी 2019 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य रात्रि तक भजन-स्वैच्छिक
2जनवरी05 व 06 जनवरी 2019 प्रथम शनिवार व रविवारप्रशांतिनिलयम - पुट्टपर्ती में श्री सत्यसाई बाल विकास के भूतपूर्व व वर्तमान छात्र/छात्राओं का दीक्षांत समारोह व राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रांत के द्वारा तैयार किए गए भजन मेडले की अन्य राज्यों व मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व छात्रों द्वारा प्रस्तुति । संपर्क -डाॅ अर्पणा तिवारी - 9329587939
3जनवरीदिनांक 12 जनवरी 2019 शनिवारस्वामी विवेकानंद जयंती-राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न गतिविधियां तथा रक्तदान उदबोधन आदि । 
4जनवरी14 जनवरी 2019 द्वितीय सोमवारमकर संक्राति - प्रत्येक समिति के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति। सभी भक्त संकल्प पत्र भरेंगे एवं प्रत्येक समिति में भक्तों के नाम को पंजी में मोबाईल नं. व ई-मेल आई.डी. सहित लिखेगें एवं बाल विकास गुरूओं की सूची को अद्यतन करेंगे (अपडेट करेंगे)  
simple website templates
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
5फरवरी3 फरवरी 2019 रविवार प्रदेश प्रशांति सेवा में जाने वाले सेवा दल का प्रशिक्षण 
6फरवरी10 फरवरी 2019 द्वितीय रविवारप्रशांति निलयम में राष्ट्रीय स्तर का संगठन द्वारा आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार । 
7फरवरी15 फरवरी तृतीय शुक्रवार से 28 फरवरी 2019 चतुर्थ गुरूवार तक
(कृपया सेवा उपरांत दोनो बैच की वापसी तिथि का विशेष ध्यान रखें।)
मध्यप्रदेश के साथ प्रशांति सेवा संयुक्त रूप से पूर्वानुसार होगी । 
प्रशांति सेवा के प्रथम पुष्प का अर्पण - प्रथम बैच (संपर्क - श्री संजीव तायल, रायपुर - 98267-01303) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 13 फरवरी 2019 दिन बुधवार, शाम 05 बजे तक,
सेवा दल हेतु दिनांक 14 फरवरी 2019 गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे तक सेवा प्रांरभ 15 फरवरी प्रातः 10.30 बजे से। वापसी की तिथि -21 फरवरी 2019 दोपहर 01 बजे के बाद।
द्वितीय बैच (संपर्क- श्री पी. रामाराव, बिलासपुर - 98936- 80031) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 19 फरवरी 2019 दिन तृतीय मंगलवार, शाम 05 बजे तक,
सेवा दल के पहुॅचने की तिथि दिनांक 20 फरवरी 2019 तृतीय बुधवार प्रातः 10.30 बजे । सेवा प्रांरभ 21 फरवरी प्रातः 10.30 बजे से 28 फरवरी 11 बजे तक। वापसी की तिथि -28 फरवरी 2019 दिन गुरूवार, दोपहर 01 बजे के बाद। 
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
8मार्च04 मार्च 2019 प्रथम सोमवारमहाशिवरात्रि - रात्रि जागरण - सायं 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक भजन।
9मार्च15 मार्च 2019 तृतीय शुक्रवार से 31 मार्च 2019 पांचवा रविवार 2019
(कृपया सेवा उपरांत दोनो बैच की वापसी तिथि का विशेष ध्यान रखें।)
मध्यप्रदेश के साथ प्रशांति सेवा संयुक्त रूप से पूर्वानुसार होगी ।
प्रशांति सेवा के द्वितीय पुष्प का अर्पण: - प्रथम बैच (संपर्क- श्री रतन सिंह मागो 94067-60000) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 13 मार्च 2019 दिन बुधवार, शाम 05 बजे तक |
सेवा दल हेतु दिनांक 14 मार्च 2019 गुरूवार प्रातः 10.30 बजे तक । सेवा प्रांरभ 15 मार्च 2019 दिन शुक्रवार, प्रातः 10.30 बजे से। वापसी की तिथि 23 मार्च दिन शनिवार, दोपहर 01 बजे के बाद।
द्वितीय बैच (संपर्क- श्री सक्सेना जी रतलाम -94251-07254) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 21 मार्च 2019 को दिन गुरूवार सायं 05 बजे तक |
सेवादल हेतु दिनांक 22 मार्च 2019 शुक्रवार प्रातः 10.30 बजे तक । सेवा प्रांरभ 23 मार्च 2019 दिन शनिवार, प्रातः 10.30 बजे से। वापसी की तिथि 31 मार्च 2019 दिन रविवार, दोपहर 01 बजे के बाद। 
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
10अप्रैल 06 अप्रैल  2019 प्रथम शनिवारगुड़ीपड़वा एवं उगादी - सायं 06.30 से 08.00 बजे तक विशेष भजन।
11अप्रैल 13 अप्रैल  2019 द्वितीय शनिवाररामनवमीं - प्रातः 08 से 11 लक्षार्चन तथा प्रातः 11 से 11.40 तक भजन।
11.40 से 12 बजे तक रामचरित मानस की चैपाईयों का गान (श्री रामचंद्र जी के जन्म से संबंधित) तदुपरांत सभी समितियों में सार्वजनिक स्थल पर प्याऊ का उद्घाटन अपेक्षित है।
12अप्रैल 17 अप्रैल  2019 तृतीय बुधवारमहावीर जयंती - जैन समाज की रैली का स्वागत 
13अप्रैल 19 अप्रैल 2019 तृतीय शुक्रवारगुड फ्राईडे के विशेष भजन या किसी चर्च में भेंट देकर ईसाई बंधुओं के प्रति सद्भावना प्रकट करना
14अप्रैल 24 अप्रैल 2019 चतुर्थ बुधवारश्री सत्यसाई आराधना महोत्सवम - महासमाधि दिवस -
भली भाँति योजना बनाकर आयोजित किया जावे। महानारायण सेवा तथा सांय कालीन विषेष भजन/सार्वजनिक कार्यक्रम - आदरांजलि आदि का आयोजन किया जाएगा ।
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
15मई30 अप्रैल (मंगलवार) से
06 मई 2019 (सोमवार)
ईश्वरम्मा सप्ताह - प्रति वर्षानुसार नगर संकीर्तन व सायं कालिन भजन तथा गैर बाल विकास छात्रों हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा सकता है। 
16मई15 मई (तृतीय बुधवार) से
23 मई (चतुर्थ गुरूवार) 2019
(कृपया सेवा उपरांत वापसी तिथि का विषेष ध्यान रखें।)
मध्यप्रदेश के साथ प्रशांति सेवा संयुक्त रूप से पूर्वानुसार होगी ।
प्रशांति सेवा के तृतीय पुष्प का अर्पण - प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 13 मई 2019 सोमवार को सायं 5 बजे तक ।
सेवा दल हेतु 14 मई 2019 दिन मंगलवार प्रातः 10.30 बजे तक । सेवा प्रारंभ 15 मई 2019 दिन बुधवार, प्रातः 10.30 बजे से। वापसी की तिथि 23 मई 2019 दिन गुरूवार, दोपहर 01 बजे के बाद।
संपर्क - श्री पुष्पराज साहू मोबाईल नं.- (99818-42680)
श्री धर्मेन्द्र झंवर मोबाईल नं.- (98277-96707)
17मई18 मई 2019 तृतीय शनिवारबुद्ध पूर्णिमा पर विशेष भजन ।
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
18जून05 जून 2019 (बुधवार)ईद मिलन समारोह - मुस्लिम भाईयों से ईद मिलन किया जावे। 
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
19जुलाई 16 जुलाई 2019
(तृतीय मंगलवार)
गुरूपूर्णिमा - नगरसंकीर्तन, बाल विकास गुरूओं (वर्तमान एवं पूर्व) का सम्मान। बाल विकास के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम। बाल विकास के पूर्व छात्रों को विषेषतः कार्यक्रम से जोड़ा जावे एवं उनके कार्यक्रम आयोजित किए जावे। 
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
20अगस्त1 अगस्त से 20 अक्टूबर 2019हरियाली अमावस्या  से  स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार (वृक्ष लगाओ ,जीवन दिलाओ ) अभियान प्रारंभ  किया जावेगा ।
21अगस्त18 अगस्त 2019 रविवारप्रशांति सेवा हेतु सेवादल का प्रशिक्षण ।
22अगस्त23 अगस्त 2019 चतुर्थ शुक्रवारश्री कृष्ण जन्माष्टमी - रात्रि 08 से 12 बजे तक विशेष भजन ।
23अगस्त31 अगस्त (पंचम शनिवार)
से 15 सितम्बर (तृतीय रविवार) 2019

(कृपया सेवा उपरांत दोनो बैच की वापसी तिथि का विषेष ध्यान रखें।)
मध्यप्रदेश के साथ प्रशांति सेवा संयुक्त रूप से पूर्वानुसार होगी ।
प्रशांति सेवा के चतुर्थ पुष्प का अर्पण - प्रथम बैच (संपर्क - श्री संजीव तायल, रायपुर - 98267-01303) प्रषांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 29 अगस्त 2019 गुरूवार को सायं 5 बजे तक ।
सेवा दल हेतु 30 अगस्त 2019 को प्रातः 10.30 बजे तक । सेवा प्रारंभ होने का समय 31 अगस्त 2019 शनिवार को प्रातः 10.30 बजे । वापसी 08 सितम्बर 2019 दिन रविवार, दोपहर 01 बजे के बाद ।
द्वितीय बैच (संपर्क-श्री पी. रामाराव, बिलासपुर - 98936- 80031) प्रशांति निलयम पहुंचने की तिथि प्रमुख दल प्रभारियों हेतु 6 सितम्बर 2019 शुक्रवार को सायं 5 बजे तक ।
सेवा दल हेतु 7 सितम्बर 2019 शनिवार को प्रातः 10.30 बजे तक । सेवा प्रारंभ होने का समय 8 सितम्बर 2019 रविवार को प्रातः 10.30 बजे से । वापसी 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार, दोपहर 01 बजे के बाद ।
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
24सितम्बर2 सितम्बर 2019 (सोमवार)श्री गणेश चर्तुथी - 06.30 से 08.00 वेदपाठ व विशेष भजन।
25सितम्बर11 सितम्बर 2019 (बुधवार)ओणम - 06.30 से 08.00 वेदपाठ व विशेष भजन।
26सितम्बर27 सितम्बर 2019 (शुक्रवार)शिरडी बाबा का जन्मोत्सव - विशेष भजन । किसी सार्वजनिक स्थान/शिरडी बाबा के मंदिर में आयोजन अपेक्षित हैं। 
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
27अक्टूबर02 अक्टूबर बुधवार से 20 अक्टूबर 2019 रविवार‘‘स्वच्छता से दिव्यता तक‘‘ कार्यक्रम।
28अक्टूबर8 अक्टूबर 2019 (मंगलवार)विजयादशमी - प्रातः 08 से 11 लक्षार्चन व प्रातः 11 से 12 विशेष भजन। प्रत्येक जिले से यथासंभव 1 लाख या अधिक जप स्वामी के श्री चरणों में अर्पित किया जाना अपेक्षित है। 
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
29नवम्बर09 एवं 10 नवम्बर 2019 (द्वितीय-शनिवार, रविवार)विश्व अखण्ड भजन - प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सबको शामिल करने हेतु आव्हान करें एवं भजन सार्वजनिक स्थान पर आयोजित करने का प्रयास करें । 
30नवम्बर12 नवम्बर 2019 मंगलवारगुरूनानक जयंती - रैली का स्वागत/लंगर सेवा/भजनों का आयोजन समितियों में सुविधानुसार
31नवम्बर17 नवम्बर 2019 रविवारश्री सत्य साई जन्मोत्सव सप्ताह के शुभारंभ में प्रत्येक परिवार में पारिवारिक आयोजन किया जाए । इस कार्यक्रम में परिवार के स्तर पर आस-पास के निवासियों एवं मित्रों को शामिल किया जायें ।
परिवार व निकट संबंधी तथा पड़ोसी मिलकर घर में दोपहर में 40 मिनट के भजन व स्वामी को पुष्प अर्पण तथा केक अथवा प्रसाद वितरण कर यथाशक्ति आयोजित कर सकते हैं। इसका उद्देश्य परिवार को साधना के रूप में स्वामी के जन्मोत्सव से जोड़ना हैं।
32नवम्बर17 नवम्बर (रविवार) से 23 नवम्बर (शनिवार) 2019श्री सत्य साई जन्मोत्सव सप्ताह - प्रतिदिन नगर संकीर्तन, सायं भजन, सार्वजनिक कार्यक्रम, महानारायण सेवा, सर्वधर्म समभाव रैली/सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे आयोजन किए जावे।
श्री सत्य साई बाल विकास के छात्रों के सांस्कृतिक प्रमुख रूप से आयोजित किए जा सकते है। 19 नवम्बर 2019 मंगलवार को महिला दिवस के कार्यक्रम भी शामिल होगा ।
क्रमांकमाहदिनांक गतिविधि
33दिसम्बर15 दिसम्बर 2019 तृतीय रविवारसंगठन की वार्षिक बैठक
34दिसम्बर25 दिसम्बर 2019 बुधवारक्रिसमस के अवसर पर ईसाई भाईयों से मिलन व सायं कालीन विशेष भजन।
प्रांतीय कार्यालय मध्यप्रदेश

मधुबन बुधवारा बाज़ार ,खंडवा,
मध्यप्रदेश 

संपर्क

Email: bharat.jhawar@ssssoindia.org 
Phone: +91 (0) 9926007330
       

महत्त्वपूर्ण वेबसाइटें

सेंट्रल ट्रस्ट  (srisathyasai.org.in)
रास्ट्रीय वेबसाइट (ssssoindia.org)
रेडिओ साई (radiosai.org)
अस्पताल एवं ट्रस्ट (sssmt.org.in)
सत्य साई स्कूल (ssshss.edu.in)
साई साहित्य (sssbpt.org)
सत्य साई कॉलेज (sssihl.edu.in)